crossorigin="anonymous"> इमली फेस पैक से पाएं निखार : झुर्रियां और डार्क सर्कल्स से छुटकारा - Sanchar Times

इमली फेस पैक से पाएं निखार : झुर्रियां और डार्क सर्कल्स से छुटकारा

Spread the love

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां, डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे उत्पन्न हो जाते हैं, जिससे चेहरे की चमक चली जाती है। लेकिन आज हम आपको खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन इमली फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनटों में झुर्रियों और आंखों के नीचे काले घेरे को दूर कर देगा। आइए जानते हैं इस इमली फेस पैक को बनाने और लगाने की विधि:

सामग्री:

इमली का गूदा
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस


विधि:

इमली के गूदे में मुल्तानी मिट्टी, शहद और नींबू का रस मिलाएं।
सभी सामग्री को अच्छे से मिला कर एक पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं।
जब पेस्ट सूख जाए, तो हल्के हाथ से मसाज करते हुए धो लें।
इस फेस पैक का नियमित उपयोग झुर्रियां, दाग-धब्बे और डार्क सर्कल्स को दूर करने में सहायक होगा और आपके चेहरे की चमक को वापस लाएगा।


सामग्री:

गर्म पानी
इमली
1 चम्मच सूजी
1 चम्मच शहद
1 चम्मच बेसन
गुलाब जल


विधि:

इमली को गर्म पानी में डालें ताकि उसका गूदा सॉफ्ट हो जाए।
सॉफ्ट इमली के गूदे में सूजी, शहद, बेसन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
बाद में चेहरे को धोकर मॉश्चराइजर लगाएं।
इन इमली फेस पैक्स का प्रयोग आपके चेहरे की त्वचा को ताजगी और निखार देने में मदद करेगा।


Spread the love