crossorigin="anonymous"> कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे मनु भाकर और अमन सहरावत - Sanchar Times

कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे मनु भाकर और अमन सहरावत

Spread the love

पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत ने कौन बनेगा करोड़पति में अपने जीवन के सफर को साझा किया। 05 सितम्बर को प्रसारित होने वाले एक विशेष एपिसोड में, दोनों शो केबीसी की शोभा बढ़ाएंगे। अमिताभ बच्चन ने मनु भाकर और अमन सहरावत से उनके अनुभव के बारे में पूछा। मनु भाकर ने साझा किया, मेरा साढ़े 8 साल का करियर हुआ है अभी और जब हम पोडियम पर वो मेडल लेते हैं ना तो उन 8 सेकंड में 8 साल की एक दम याद आती है। अमन सहरावत ने भी अपने जीवन की यादें साझा की। इस पर अमिताभ कहते हैं ,पूरे देश के दिलों को जीत लिया।


Spread the love