अभिनेत्री अमीषा पटेल गदर 3 में काम करना चाहती है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर : एक प्रेम कथा वर्ष 2001 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले वर्ष गदर : एक प्रेम कथा की सीक्वल गदर 2 प्रदर्शित हुई। अब अनिल शर्मा , गदर 3 बना रहे हैं। अमीषा पटेल ने हाल ही एक आस्क मी एनी¨थग सेशन ट्विटर यानी एक्स पर किया। अमीषा ने यहां अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बातें की। अमीषा पटेल ने कहा कि वह गदर-3 में काम करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि निर्देशक अनिल शर्मा उनके लिए फैमिली के जैसे ही हैं। उन्होंने कहा,हमारे रचनात्मक मतभेद फिल्म की बेहतरी के लिए हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति हमारा सम्मान और लगाव इन सबसे कहीं अधिक गहरा है, इसलिए हां, यदि हम एक ही पृष्ठ पर हैं तो निश्चित रूप से ‘गदर 3’ में खुशी से काम करेंगे।
Related Posts
हिना खान को याद आए ओ हेनरी
Spread the loveमुंबई। हिना खान दिलेर हैं और उनके हौसले भी बुलंद हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्टर इन दिनों कीमोथेरेपी के ले रही हैं। इस दौरान उनके शरीर में जो भी प्रत्यक्ष बदलाव दिख रहा है उसे बड़े अदब से सोशल प्लेटफॉर्म पर रख भी रही हैं। ताजा पोस्ट में उन्होंने ओ हेनरी […]
भोजपुरी गाना लक्ष्किन के तेवर रिलीज
Spread the loveभोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया गाना लक्ष्किन के तेवर रिलीज हो गया है। गाने के जरिए लड़कियों में आत्मविास भरने के भी कोशिश की गई है और उन्हें उनकी शक्तियों से अवगत कराया है। गाना महिला सशक्तीकरण को भी समर्पित है। अक्षरा सिंह ने कहा कि गाने के रिलीज के […]
जाह्नवी ‘देवरा’ के लिए पूरा किया गोवा शेड्यूल
Spread the loveबॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित एनटीआर जूनियर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1‘ का गोवा शेड्यूल पूरा कर लिया है। एक्ट्रेस गोवा में को-स्टार्स एनटीआर जूनियर और सैफ अली खान के साथ शूटिंग कर रही थीं। जैसे ही गोवा शेड्यूल पूरा हुआ, जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर ‘देवरा‘ […]