crossorigin="anonymous"> गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ली - Sanchar Times

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ली

Spread the love

इंतजार खत्म हुआ और लगातार चल रही अटकलों पर मुहर लग गई। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, साथ ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की है।

बता दें कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था, और उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया।

42 वर्षीय के गंभीर श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से कार्यभार संभालेंगे। जहां टीम इंडिया 27 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 3 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है।


Spread the love