
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोसर के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिस्किट दौड़, बैलून दौड़, पिरामिड, परेड ड्रिल, 100 मीटर से 800 मीटर दौड़ समेत अन्य स्पर्धा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के कुलाधिपति एमएम सिंह मुख्य अतिधि के रूप में उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयू के उप कुलपति आचार्य ऋषि रंजन, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एमके झा, गेस्ट ऑफ ऑनर वाई ज्योति लक्ष्मी, वाई मंगा लक्ष्मी तथा नेताजी पब्लिक स्कूल हिन्दीपोखर के प्राचार्य अवधेश शर्मा उपस्थित थे.

