श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया, दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ, जहां 79.95 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अन्य क्षेत्रों में कंगन (71.89 प्रतिशत), गुलाबगढ़ (73.49 प्रतिशत) और सुरनकोट (75.11 प्रतिशत) शामिल हैं।
इस विस चुनाव ने रचा इतिहास
नई दिल्ली (भाषा)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘इतिहास रचा’ जा रहा है। जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया जाता था, वहां मतदान केंद्रों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं। कुमार ने कहा, इस चरण का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज हो रहा है और कोई भी देख सकता है कि वोट डालने के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कतारों में खड़े हैं एवं अपनी बारी का धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का पर्व है। उन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है जहां पहले मतदान नहीं हुआ।