crossorigin="anonymous"> जलभराव से निपटने के लिए मेयर व मंत्री ने तिलक ब्रिज नाले का किया निरीक्षण - Sanchar Times

जलभराव से निपटने के लिए मेयर व मंत्री ने तिलक ब्रिज नाले का किया निरीक्षण

Spread the love

नई दिल्ली। जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मेयर ने लोक निर्माण विभाग मंत्री के साथ सोमवार को राम चरण अग्रवाल चौक, आईटीओ के तिलक ब्रिज नाले का निरीक्षण किया। मेयर और मंत्री के साथ दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंतण्रविभाग और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


निरीक्षण के दौरान, निगम के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस और उप आयुक्त एंजेल भाटी समेत निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को नाले के किनारों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि पानी के पंप लगाकर पानी का बहाव तेज किया जाए। मेयर ने नाले की नियमित सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि ओवरफ्लो या अवरोध की समस्या न हो।


Spread the love