crossorigin="anonymous"> जेएंडके में नागरिकों से आतंकियों जैसा व्यवहार कर रहा केंद्र : महबूबा - Sanchar Times

जेएंडके में नागरिकों से आतंकियों जैसा व्यवहार कर रहा केंद्र : महबूबा

Spread the love

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर में उग्रवादियों के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों से आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहा है।
अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक समारोह के दौरान मुफ्ती ने कहा, ‘हम झुकेंगे नहीं, हम सफेद झंडा नहीं उठाएंगे। अगर आप हमसे सम्मान के साथ बात करेंगे तो हम सम्मान के साथ जवाब देंगे। हालांकि, अगर आप डंडे से बात करेंगे जैसा कि आपने बफलियाज में किया था, तो यह काम नहीं करेगा।’
पीडीपी अध्यक्ष ने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि दी और कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को संबोधित किया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक तरफ केंद्र पूर्वोत्तर में उग्रवादियों के साथ बातचीत कर रहा है, और दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को आतंकवादी करार दिया जा रहा है।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘वहां (पूर्वोत्तर में) आप उग्रवादियों से बातचीत करते हैं जबकि जम्मू-कश्मीर में आप आम लोगों को आतंकवादी करार देते हैं। आपने गिरफ्तारियां (एक के बाद एक) करके जेल भर दी हैं। प्रवर्तन निदेशालय, एनआईए, एसआईए छापे मार रहे हैं..क्या कोई अपने ही लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करता है?’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अलगाववादियों से निपटने के लिए केंद्र को उनके दिवंगत पिता द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुफ्ती साहब से कुछ सीखें.. उन्होंने लोगों के दिलों को जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने अलगाववादियों को भी एक रास्ता दिया ताकि वे सम्मान के साथ इस देश में रह सकें। मुफ्ती ने कभी कोई गलत बात नहीं कही..उन्होंने हमेशा एक ही झंडे को थामा, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोग सम्मान के साथ शांति चाहते हैं।’


Spread the love