झारखंड में ठंड से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया, जबकि उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 19.0 मझगांव (पश्चिमी सिंहभूम) में दर्ज किया गया. वहीं 22.3 डिग्री सेल्सियस के साथ रांची सबसे गर्म रहा. जबकि 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डालटनगंज सबसे ठंडा रहा. राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के उत्तरी तथा दक्षिण-पूर्वी भागों कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रह सकते हैं.
Related Posts
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में ही कराए जाएंगे
Spread the loveझारखंड चुनाव के नतीजे भी महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे के साथ 23 नवंबर को आएंगे ST.News Desk : झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में दो चरणों में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण के वोट 13 नवंबर को डाले […]
झारखंड : छठे समन पर भी नहीं पेश हुए हेमंत सोरेन, अब क्या करेगी ED?
Spread the loveईडी ने भूमि घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि सोरेन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान देने के लिए नई दिल्ली में ईडी के कार्यालय में […]
गिरिडीह : सदर अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने पर परिजनों ने मौके पर जमकर मचाया हंगामा
Spread the loveजमुआ प्रखंड का खड़कडीहा निवासी परवेज अंसारी को 4 अक्टूबर की रात सोए अवस्था में करैत सांप ने डांस लिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, पर सदर अस्पताल में कर्मियों ने पीड़ित परिवार को बताया कि अस्पताल के स्टॉक में एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन नहीं है, जबकि […]