crossorigin="anonymous"> झारखंड : ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी - Sanchar Times

झारखंड : ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी

Spread the love

झारखंड में ठंड से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया, जबकि उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 19.0 मझगांव (पश्चिमी सिंहभूम) में दर्ज किया गया. वहीं 22.3 डिग्री सेल्सियस के साथ रांची सबसे गर्म रहा. जबकि 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डालटनगंज सबसे ठंडा रहा. राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के उत्तरी तथा दक्षिण-पूर्वी भागों कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रह सकते हैं.


Spread the love