crossorigin="anonymous"> डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, 4 सीटों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में - Sanchar Times

डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, 4 सीटों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली विविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का फैसला शुक्रवार को डीयू के छात्र मतदान कर करेंगे। डूसू चुनाव के लिए शुक्रवार की सुबह से मतदान होगा। करीब 51 कॉलेज, विभाग व केन्द्रों में मतदान होगा। करीब 1.37 हजार छात्र मतदाता मतदान करेंगे। छात्र करीब 400 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये मतदान करेंगे। इस बार चार सीटों के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रात:कालीन कॉलेजों में मतदान सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक और ईवनिंग कॉलेजों में अपराह्न तीन से शाम 7.30 बजे तक मतदान होगा। शनिवार को डीयू के कांफ्रेंस सेंटर में सुबह 8 बजे से मतगणना होनी थी, जो अब नहीं होगी। कोर्ट द्वारा मतगणना पर रोक लग गई है।


बता दें कि डूसू चुनाव जहां ईवीएम के जरिये होगा वहीं कॉलेज छात्र यूनियनों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। डूसू चुनाव के लिए सभी केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैं। मतदान केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं। नॉर्थ कैम्पस में शुक्रवार और शनिवार को वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। डूसू चुनाव में इस बार प्रेसिडेंट सीट के लिए आठ प्रत्याशी, वाइस प्रेसिडेंट सीट के लिए पांच प्रत्याशी, सेक्रेटरी सीट के लिए चार प्रत्याशी और ज्वाइंट सेक्रेटरी सीट के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए 52 से अधिक ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। डूसू चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को डीयू के विभागों और कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा।


Spread the love