crossorigin="anonymous"> दिल्ली में श्रमिकों का बढ़ा न्यूनतम वेतन - Sanchar Times

दिल्ली में श्रमिकों का बढ़ा न्यूनतम वेतन

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन को बढ़ाते हुए श्रमिकों को सौगात दिया है। नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी। न्यूनतम वेतन बढ़ाने की घोषणा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अकुशल श्रमिकों के न्यूनतम वेतन प्रति माह 18,066 रुपए, अर्ध कुशल श्रमिकों का 19,929 रुपए और कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 21,917 रुपए होगा। दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों की तुलना में न्यूनतम वेतन दोगुना है। दिल्ली में श्रमिकों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है।


सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 10 सालों में अर¨वद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के आम लोगों को सम्मानजनक जीवन दिया। आने वाले चार महीनों में भी हम इसी तरह काम करते रहेंगे। पिछले 10 सालों से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के आम लोगों को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए सरकार चलाई। चाहे वो 24 घंटे बिजली हो, देश में सबसे सस्ती बिजली हो, शानदार सरकारी स्कूल हो, मोहल्ला क्लिनिक में फ्री टेस्ट और दवाइयां हो, र्वल्ड क्लास अस्पताल बनाकर फ्री इलाज देना हो, बुजुगरे को फ्री तीर्थ-यात्रा करवानी हो या महिलाओं को फ्री बस यात्रा करवानी हो।


Spread the love