बिहार की राजधानी पटना में एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह हादसा बिहटा – खगौल मुख्य सड़क पर सह नेउरा ओपी क्षेत्र के नेउरागंज गांव के पास हुआ. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा घुसी.
मृतक की पहचान भोजपुर जिले के नोनार गांव निवासी भगवान कुमार के पुत्र मोहित कुमार (26 वर्ष) व खगौल थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी विश्वबंधु के पुत्र शंशाक कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक की पहचान विनय कुमार के बेटे शिव कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों के अनुसार यह सभी शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान बेकाबू कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. कई घंटे तक सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही. घटना की सूचना मिलते ही नेउरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर में भेज दिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
घटना के बाद कार चालक फरार
दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि कार चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.