सड़क सुरक्षा माह के तहत ज़िले के छह मुहान और रेडमा चौक पर वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया. बता दें कि पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को शहर के छह मुहान और रेडमा चौक पर सभी दो पहिया वाहनों का जांच की गई. वही बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले चालकों और ट्रिपल लोड सवार लोगों को फूल माला पहनाया गया. इसके बाद उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. जो व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे उन्हें गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. सड़क सुरक्षा सेल के सदस्य यातायात के नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वाले लोगों को यातायात नियम जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक ड्राइव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंचार्ज रामजीत सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक विनीत कुमार, डब्लू कुमार यादव, अली अंसारी आदि लोग मौजूद थे.
Related Posts
झारखंड हाईकोर्ट: ईडी के समन के विरोध में सीएम की ओर से दायर याचिका में खामियां, धन शोधन से जुड़ा है मामला
Spread the loveझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी समन को चुनौती देते हुए झारखंड उच्च न्यायालय में दायर याचिका में खामियां पाई हैं। कोर्ट स्टाम्प रिपोर्टिंग सेक्शन से यह जानकारी मिली है। उच्च न्यायालय की वेबसाइट ने अपनी केस स्थिति में दिखाया […]
झारखंड : कैबिनेट विस्तार के बाद विधायकों में नाराजगी
Spread the loveझारखंड में सीएम चंपई सोरेन की सरकार के गठन के 15 दिनों के भीतर कैबिनेट का भी विस्तार हो गया। हालांकि, इस विस्तार के बाद झारखंड सरकार के सामने नया संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। कई कांग्रेस विधायकों में नराजगी है। कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि हम कुल मिलाकर […]
झारखंड : कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने मिलकर विश्रामपुर की जनता को लूटा : विकास दूबे
Spread the loveगढ़वा शहर के टंडवा स्थित रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे के आवास पर विश्रामपुर विधानसभा के गणमान्यन लोगों की बैठक हुई. बैठक में झारखंड विकास पार्टी का गठन किया गया. जिसमें रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी विकास दुबे सहित अन्य […]