crossorigin="anonymous"> पलामू : मामी को भांजे से हुआ प्यार, तो मामा ने करा दी शादी - Sanchar Times

पलामू : मामी को भांजे से हुआ प्यार, तो मामा ने करा दी शादी

Spread the love

प्यार करने की ना कोई उम्र होती और ना ही प्यार में कोई उम्र और रिश्ते देखता है. लोग कहते हैं ना कि प्यार अंधा होता है. प्यार कही भी कभी भी और किसी से भी हो जाता है. ऐसा ही मामला झारखंड के पलामू जिले से सामने आया है. जहां मामी भांजे को दिल दे बैठी. इसके बाद पति ने पत्नी की शादी अपने भांजे से करा दी. दरअसल पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित बिहरा के रामेश्वर भुइयां की बेटी रीता की शादी कुछ दिन पहले पाटन थाना क्षेत्र के पंकरी गांव के करम भुइयां के बेटे सुबई भुइयां से हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी रीता गांव पर ही रहती थी. जबकि उसका पति सुबई भुइयां दूसरे प्रदेश में काम करता था. इस बीच सुबई भुइयां की पत्नी रीता अपने भांजे प्रिंस कुमार से प्रेम करने लगी.

मामी रीता व भांजा प्रिंस के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब गांववालों को पता चली तो वे लोग दोनों को पकड़कर किशुनपुर ओपी पहुंचाये. जहां मामी रीता व भांजा प्रिंस ने प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार किया. इसके बाद ग्रामीण दोनों को ओपी क्षेत्र में ही डिहरिया स्थित यज्ञ स्थल ले गये, जहां दोनों ने आपस में शादी करने की इच्छा जतायी. इस पर रीता के पति सुबई भुइयां ने भी पत्नी रीता को स्वतंत्र कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने रीता और प्रिंस की शादी करा दी. सभी ग्रामीणों के समक्ष प्रिंस ने रीता को सिंदूर लगाकर मामी से पत्नी बना लिया. प्रिंस कुमार लेस्लीगंज के ओरिया गांव का रहने वाला है. हालांकि इस रिश्ते से प्रिंस के माता-पिता खुश नहीं है.


Spread the love