crossorigin="anonymous"> पलामू : ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मौके पर ही कटा रसीद, भू-स्वामियों के चेहरे खिले - Sanchar Times

पलामू : ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मौके पर ही कटा रसीद, भू-स्वामियों के चेहरे खिले

Spread the love

“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला. प्रशासन के सहयोग से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ भू-स्वामियों को भी जमीन की जटिलताओं से संबंधित समस्याओं का निपटारा हुआ. पलामू जिले में 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत 594 भू-स्वामियों के आवेदनों पर आवश्यक प्रक्रियायाओं को पूरा करते हुए भूमि की ऑनलाइन रसीद काटी गई. आवेदन देने के कुछ ही घंटों में ही अपने हाथ में रसीद पाकर भू-स्वामियों के चेहरे खिल गये. वर्षो से अंचल एवं जिला कार्यालय का दौड़ लगाकर भू-स्वामी निराश थे. भू-स्वामियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्रॉ हेमंत सोरेन को भी धन्यवाद दिया.

विदित हो कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत 390 शिविर का आयोजन किया गया. इन शिविरों में जमीन की कागजी/दस्तावेजी जटिलताओं से परेशान 1133 भू-स्वामियों ने रसीद काटने हेतु आवेदन किया. इनमें से आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए 594 आवेदनों का त्वरित निष्पादन करते हुए लाभुकों को भूमि की ऑनलाइन रसीद मिल गई. 594 व्यक्तियों के कई एकड़ जमीन की रसीद मिलने से उन्हें अंचल एवं जिला कार्यालय में भागदौड़ से निजात मिली. यह कार्य अपर समाहर्ता, अंचल अधिकारी, राजस्व से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मियों का समन्वय से संभव हो सका. 508 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत इसे भी निष्पादित किया जायेगा. भू-अभिलेख के साथ मिलान नहीं होने के कारण 31 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है.


Spread the love