crossorigin="anonymous"> मजेदार ट्रीट है फुकरे 3 - पंकज त्रिपाठी - Sanchar Times

मजेदार ट्रीट है फुकरे 3 – पंकज त्रिपाठी

Spread the love

फिल्म ‘फुकरे 3’ में फुकरों का हंगामा है, हंसी-मजाक, दोस्ती और अनजाने मोड़ से भरे मजेदार सफर, गजब की गलतफहमियों से लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाओं तक, फुकरे गैंग साथ रहती है। ऋचा चड्ढा ने कहा- ‘‘फुकरे ने हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखी है, हर कड़ी को देखकर मुझे बेहद खुशी होती है। अपने किरदार भोली पंजाबन में जान डालना मुकम्मल सफर रहा है। तीसरी बार लौटकर अपने ‘फुकरे’ परिवार के साथ जुड़कर घर वापसी जैसा महसूस हुआ, जिनसे मैं वर्षो से करीब रही हूं।’’ पुलकित सम्राट कहते हैं-

‘‘फुकरे फ्रेंचाइजी शानदार अनुभव रहा है।’’ प्रतिभाशाली एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा- ‘‘फुकरे फ्रेंचाइजी के साथ कॉमेडी की दुनिया में वापसी मुझे हमेशा खुशी से भर देती है। पंडितजी यादगार किरदार के रूप में मेरे दिल में हमेशा खास जगह रखेंगे। फुकरे 3 मजेदार ट्रीट है, जो हंसी, शानदार केमिस्ट्री और गुदगुदाने वाले चुटकुलों से भरपूर है।’’वरु ण शर्मा ने कहा- ‘‘चूचा का किरदार निभाना ज़िंदगी बदलने वाला अनुभव रहा है। चूचा हंसी का हंगामा ला रहा है’’ मनजोत सिंह ने कहा- ‘‘मेरा किरदार लाली, कई लोगों को पसंद आता है क्योंकि उन्हें अपने परिवार में ही उसके जैसा कोई मिल सकता है और यही बात इसे मेरे लिए खास बनाती है।’’ आज एंड पिक्चर्स पर दोपहर 12 बजे प्रीमियर हो रहा है।


Spread the love