ST.News Desk : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के आरक्षण पर हालिया बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए, आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और अब जातीय जनगणना के बहाने सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।
मायावती ने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की स्थिति बेहतर होने पर SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। मायावती ने इसे कांग्रेस की आरक्षण-विरोधी नीति का हिस्सा करार दिया और चेतावनी दी कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन वर्गों का आरक्षण समाप्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि जातिवाद समाप्त होने तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था जारी रहनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी की ओर से जातीय जनगणना की आवश्यकता पर बल दिए जाने के बावजूद मायावती ने इसे कांग्रेस का ‘नाटक’ बताया।