ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन झारखंड राज्य इकाई के तत्वावधान में 1 जनवरी 2024 से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताल से नये वर्ष में गरीब परिवारों को राशन मिलने में परेशानी हो सकती है. पीडीएस डीलरों ने सप्लाई चेन को पूरी तरह से ठप करने का निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष अभिमन्यू सिंह ने किया. उक्त बैठक में पीएमजीकेएवाइ अनाज के वितरण का कमिशन का भुगतान प्रति क्विंटल खाद्यान्न में कमिशन तय हो, ई-पॉश मशीन को टू जी से 4g जी में तब्दील की जाये, खाद्यानों में शार्टेज की व्यवस्था हो, खाद्यानों को जुट बोरे में आपूर्ति किया जाय, ई-पॉश मशीन व भारमापक यंत्र के खराब होने पर खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा करने की व्यवस्था हो सहित अन्य कई मांगो को लेकर हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी व आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि एक जनवरी से पीडीएस डीलरो द्वारा खाद्यान्न का वितरण अनिश्चित कालीन बंद रहेगा.इस बैठक में डीलर संघ के महासचिव विमलेश कश्यप, सचिव उदय यादव, उपाध्यक्ष उमेश पासी,उपाध्यक्ष मिथलेश राम, सदस्यो में प्रवीण चौधरी,अजीत चौधरी, सूर्यनाथ राम, अरविंद सिंह ,अरुण सिंह, गोपाल शरण सिंह, संजय सिंह,रजनीश सिंह ,रविंद्र सिंह, सूरज पासवान सहित हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत सभी डीलर बैठक में शामिल थे.