
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को ‘शानदार खिलाड़ी‘ बताते हुए आगामी क्रिकेट ‘वि कप 2023‘ के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।अभिनेता ने कहा, मेरा मानना है कि देश में सभी क्रिकेट प्रशंसक हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी ये सभी शानदार खिलाड़ी हैं। वि कप नजदीक है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

