crossorigin="anonymous"> इंडिया गठबंधन की बैठक में सीएम हेमंत के शामिल होने पर संशय - Sanchar Times

इंडिया गठबंधन की बैठक में सीएम हेमंत के शामिल होने पर संशय

Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कहा कि इस पर अनुमान लगाना सही नहीं होगा. भाजपा ने मेहनत किया है तो उसे तीन राज्यों में सुखद परिणाम मिला. संसद में बीजेपी की नारेबाजी पर कहा कि देश में बोलने की आजादी सभी को है. अगले लोकसभा चुनाव में क्या होगा, इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वे मंगलवार को गिरिडीह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. वहीं सीएम के इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर संशय है. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ व्यस्तता है. इसकी सूचना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दे दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि शामिल हो सकता है.


Spread the love