crossorigin="anonymous"> उत्तरकाशी : सुरंग में फंसी जान, राहत की बढ़ी उम्मीद - Sanchar Times

उत्तरकाशी : सुरंग में फंसी जान, राहत की बढ़ी उम्मीद

Spread the love

सिलक्यारा सुरंग के अंदर से रेस्क्यू कार्य जारी है। शुक्रवार दोपहर तक सुरंग के अंदर ऑगर ड्रिलिंग मशीन से पांच पाइप पुश किए जा चुके हैं। अब ये भी बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फंसे हैं। कोटद्वार के उदय सिंह को मिलाकर अब फंसे मजदूरों की संख्या 41 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में कितना वक्त लगेगा इसको लेकर फिलहाल सबकी अलग राय है। निर्माण कंपनी और प्रशासनिक अधिकारी रेस्क्यू पूरा करने का अनुमानित समय भी बता नहीं पा रहे। उनका कहना है कि रेस्क्यू प्रगति पर है, कहा नहीं जा सकता कि कब तक पूरा होगा। जिस रफ्तार के साथ घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य चल रहा है, उसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है की शनिवार दोपहर या रात तक सभी मजदूर बाहर निकाले जा सकते हैं। हालांकि यह मशीन की कार्य करने की स्पीड और बिना अड़चन के रेस्क्यू कार्य आगे बढ़ने पर निर्भर करेगा। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार, सुरंग के अंदर दोपहर एक बजे तक 25 मीटर तक 4 ह्यूम पाइप पुश किए जा चुके हैं, जबकि पांचवां प्रगति पर है।


Spread the love