crossorigin="anonymous"> ऑस्ट्रेलिया टीम पिच को लेकर नजर आ रही है काफी परेशान - Sanchar Times

ऑस्ट्रेलिया टीम पिच को लेकर नजर आ रही है काफी परेशान

Spread the love

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने अंजाम की ओर पहुंच चुका है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के विजेता की घोषणा कुछ ही घंटे में गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो जाएगी। मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के आमने-सामने होगी।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले पिच पर दोनों और पांच-पांच फीट के गड्ढे देखे गए हैं जिसको देखकर कंगारू टीम की नींद उड़ गई है। मैच से पहले पिच का जायजा लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पाठ कमेंट्स दिखाई दिए इस दौरान उन्होंने पिच की फोटो भी खींची है। इसे साफ है कि पिच देखकर ऑस्ट्रेलिया टीम के होश मैच से पहले ही उड़ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद की पिच को लेकर कई तरह की बातें सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया टीम पिच को लेकर काफी परेशान नजर आ रही है। पिच को लेकर टीम काफी टेंशन में है। वही पिक्चर पर कुछ पैचेज भी देखने को मिले हैं। इन पेज के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद है कि यह पैच स्पिनर्स को मदद दे सकते हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की स्पीच की तुलना इंदौर की पिच से भी हो रही है जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इस वर्ष की शुरुआत में मैच जीता था।

फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बात कमेंट्स भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पिच को लेकर काफी परेशान दिखे। इस बड़े मैच से पहले पिच को लेकर उनके मन में कई तरह की सवाल सामने आए यही कारण रहा कि वह पिच का मुआयना करने भी पहुंचे। कप्तान के अलावा स्टीव स्मिथ, मिसाल मार्च भी पिच को देखने पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा पिच का मुहाना करने के बाद कोई भी खिलाड़ी अधिक उत्साहित नजर नहीं आया और सभी के चेहरों पर परेशानी साफ झलकी।


Spread the love