crossorigin="anonymous"> कंगना की फिल्म तेजस का टीजर रिलीज, फिल्म 27 अक्टूबर को होगी रिलीज - Sanchar Times

कंगना की फिल्म तेजस का टीजर रिलीज, फिल्म 27 अक्टूबर को होगी रिलीज

Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं।टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं। इस दौरान वॉइसओवर में कहा जाता है ‘जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से बारिश नहीं, आग बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।’ सव्रेश मेवारा के निर्देशन में बनी फिल्म‘तेजस’ को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है ।यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।


Spread the love