गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडी गठबंधन की प्रत्याशी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नामांकन को लेकर बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक हुई। इसमें प्रत्याशी के नामांकन और इस मौके पर होने वाली सीएम चंपई सोरेन की सभा के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। साथ ही चुनाव जीतने संबंधी कई टिप्स भी दिए गए।
राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद ने बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट कराने और चुनाव जीतने के कई टिप्स दिए। कहा कि जिन बूथों में अपने समर्थक हैं, वहां अधिक से अधिक वोट दिलाने का प्रयास करें। जहां हम कमजोर हैं, वहां भी पूरा जोर लगाना है, ताकि किसी भी बूथ में हम कमजोर न पड़ें।
उ न्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी बताया कि किस रणनीति के तहत काम करना है। कहा कि आप सभी को जो रणनीति बताई जा रही है, उन्होंने भी कभी इसी रणनीति पर काम करके चुनाव जीता है। कहा कि बूथों पर कार्यकर्ताओं को पूरी तरह मुस्तैद रहना है।
झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि कल्पना सोरेन आगामी 29 अप्रैल को नामांकन कराएंगी। इसके लिए वह 28 अप्रैल को हवाई मार्ग से गिरिडीह आएंगी। उनका रात्रि विश्राम गिरिडीह में होगा। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल होंगे। सीएम 29 अप्रैल को हवाई मार्ग से गिरिडीह आएंगे। नामांकन के बाद पपरवाटांड़ फुटबाल मैदान में सीएम की सभा होगी।
बैठक में जिला सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल, बबली मरांडी सहित गांडेय, गिरिडीह और बेंगाबाद प्रखंड से काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।