crossorigin="anonymous"> कांग्रेस ने किया 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी - Sanchar Times

कांग्रेस ने किया 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Spread the love

2024 में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया। मुकुल वासनिक उस समिति के संयोजक होंगे जिसमें वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश सदस्य होंगे। पार्टी ने एक बयान में कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है। सूत्रों के मुताबिक, पैनल अन्य दलों के साथ गठबंधन बनाने के सभी पहलुओं पर गौर करेगा।

एक आधिकारिक संचार में, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “आम चुनाव-2024 से पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है।” पांच सदस्यीय समिति इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे की बातचीत का ध्यान रखेगी। इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक मंगलवार को दोपहर तीन बजे अशोका होटल में हो रही है। इंडिया ब्लॉक की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई जबकि दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई और 14 सदस्यीय समन्वय समिति और 19 सदस्यीय चुनाव रणनीति समिति की घोषणा की गई।

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है। बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देर कर रहा है, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘देर आए दुरुस्त आए।’’


Spread the love