
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गांवों की समस्याओं पर आंदोलन कर रहे पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी व अन्य खापों के प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में खापों के प्रमुखों ने उनको अपने मुद्दों से अवगत कराया और उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने उनके मसलों से सहमति जताते हुए उन्हें पूरा करने का आासन दिया। इस दौरान चौधरी धारा सिंह, चौधरी नरेश व सुरहेड़ा, त्रिभुवन यादव आदि मौजूद थे। चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त करने के मामले की वह दो दिन में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई आरंभ कर देंगे।
इसके अलावा ग्रामसभा की जमीन का डीडीए को हस्तान्तरण करने पर रोक लगाने, उसका इस्तेमाल गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने, सभी गांवों में लाल डोरे का विस्तार करने, स्वामित्व योजना को लागू करके ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी सम्पति का मालिकाना हक देने और भूमि अधिग्रहण से संबंधित सर्किल रेट पूरी दिल्ली में एक समान करने के संबंध में जल्द ही प्रस्ताव पास किए जाएंगे। चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी खाप काफी समय से गांवों के विभिन्न ममलों को लेकर केन्द्र व दिल्ली सरकार का दरवाजा खटखटाने में लगी हुई, लेकिन अभी तक उनके मसलों पर गौर नहीं हुआ है। इस कारण ग्रामीणों में भारी रोष है।

