crossorigin="anonymous"> कोरोना का नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैलने में सक्षम है : रणदीप गुलेरिया - Sanchar Times

कोरोना का नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैलने में सक्षम है : रणदीप गुलेरिया

Spread the love

भारत में बीते एक सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोनावायरस के एक नए सब वेरिएंट JN.1 को लेकर पूरे देश भर में गंभीर माहौल बना हुआ है। इस वेरिएंट को लेकर सतर्कता भी लगातार बरती जा रही है। वही इस वेरिएंट को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने खास जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैलने में सक्षम है।

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट काफी अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैल रहा है। इस नए वेरिएंट को लेकर जो डाटा अब तक सामने आया है उसमें पता चला है कि नए संक्रमण गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा। जानकारी के मुताबिक JN.1 वेरिएंट में अधिकतर लक्षण सर्दी, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द के हैं। जब से यह नया वेरिएंट दुनिया में आया है तभी से इसे लेकर लोगों में काफी अधिक टेंशन का माहौल बना हुआ है। नया वेरिएंट के अब तक 50 से अधिक देशों में मामले सामने आ चुके है। इस वेरिएंट के कुल 22 मामले भारत में भी दर्ज हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हमें एक वैक्सीन की ज़रूरत है जो वायरस के व्यापक प्रकार को कवर करे। हमारे पास कई उत्परिवर्तन हैं। JN.1 है ओमीक्रॉन का उप वंश। इसलिए ओमीक्रॉन के खिलाफ बनाया गया टीका इस प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी होगा। हमें यह दिखाने के लिए पहले और अधिक डेटा की आवश्यकता है कि जनसंख्या में वर्तमान प्रतिरक्षा क्या है, और पिछले टीकाकरण के आधार पर हमें क्या सुरक्षा मिली है। हमें मिल गया है, उसके आधार पर, हम केवल यह तय कर सकते हैं कि क्या हमें एक नए टीके की आवश्यकता है, जो वर्तमान परिसंचारी तनाव को कवर करता है, और यह कुछ ऐसा है जिसे नियमित रूप से करना होगा क्योंकि वेरिएंट बदलते रहेंगे।


Spread the love