मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी शेखर जमुआर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी दी. डीसी ने बताया कि जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन किया गया. वेरिफिकेशन के दौरान छूटे हुए मतदाताओं और दावा आपत्ति को लेकर द्वितीय भ्रमण के तहत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक जिलेभर में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छूटे और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं. इसकी जानकारी और उनकी सहायता के लिए सभी राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने को कहा. जिससे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का द्वितीय भ्रमण दावा आपत्ति अवधि का सफल संचालन कराया जा सके.
Related Posts
झारखंड: आवासीय स्कूल में डिनर खाते ही 100 से अधिक छात्र बीमार
Spread the loveझारखंड के पाकुड़ जिले में गुरुवार को एक निजी आवासीय विद्यालय के 100 से अधिक छात्र खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक बुधवार की रात खाना खाने के बाद कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें उल्टी आ रही है और उन्होंने सिर दर्द की शिकायत की। […]
रांची : झारखंड में मिले डेंगू के 21 मरीज, सबसे ज्यादा देवघर में
Spread the loveशुक्रवार को राज्य भर में डेंगू के 21 मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 8 मरीज देवघर जिले में मिले हैं. वहीं दुमका में 2, गढ़वा में 5, हजारीबाग में 5 और जामताड़ा में डेंगू के 1 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में चिकनगुनिया के 67 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें हजारीबाग में […]
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड : पीएचडी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जारी, कब तक कर सकते हैं आवेदन
Spread the loveरांची। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में इस वर्ष पीएचडी कार्यक्रम में नामांकन के लिए होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सीयूजेआरईटी -2023) के लिए सिलेबस जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सीयूजे की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देख सकते हैं। बता दें कि सीयूजे में इस बार पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन के लिए सीयूजेआरईटी […]