crossorigin="anonymous"> गाजा अस्पताल पर हमले में शामिल लोगों को ठहराया जाए जिम्मेदार : मोदी - Sanchar Times

गाजा अस्पताल पर हमले में शामिल लोगों को ठहराया जाए जिम्मेदार : मोदी

Spread the love

नई दिल्ली। गाजा में एक अस्पताल पर हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हमास समूह ने कहा कि मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए। हमास ने विस्फोट के लिए इस्रइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इस्रइली सेना ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है और विस्फोट असफल रहे एक फिलिस्तीनी रॉकेट के कारण हुआ। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। प्रधानमंत्री ने कहा, जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है।


Spread the love