crossorigin="anonymous"> गिरिडीह : सदर अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने पर परिजनों ने मौके पर जमकर मचाया हंगामा - Sanchar Times

गिरिडीह : सदर अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने पर परिजनों ने मौके पर जमकर मचाया हंगामा

Spread the love

जमुआ प्रखंड का खड़कडीहा निवासी परवेज अंसारी को 4 अक्टूबर की रात सोए अवस्था में करैत सांप ने डांस लिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, पर सदर अस्पताल में कर्मियों ने पीड़ित परिवार को बताया कि अस्पताल के स्टॉक में एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन नहीं है, जबकि पीड़ित को 10 से 15 इंजेक्शन की जरूरत होगी. अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने की बात सुनकर परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा मचाया लेकिन मरीज की जान पर संकट को देखते हुए उसे लेकर धनबाद चले गए. परवेज के पिता उल्फत अंसारी ने दूरभाष पर बताया कि फिलहाल बेटे का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया कि सदर अस्पताल में तैनात कर्मियों ने इलाज से हाथ खड़ा कर लिया. कहा कि तत्काल सदर अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया पर इंजेक्शन के अभाव में वहां भी इलाज नहीं हुआ. नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया, पर पुत्र की स्थिति गंभीर देखकर उसे धनबाद ले जाया गया.

इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एपीएन देव ने कहा कि अस्पताल में 42 एंटी स्नेक इंजेक्शन स्टॉक में है. बताया कि रात में ही परवेज को दो एंटी स्नेक की सुई दी गई, पर घबराए परिजन उसे धनबाद ले गए. कहा कि 6 माह की एक्सपायरी डेट रहती है, इस कारण स्टॉक में ज्यादा मात्रा में इंजेक्शन नहीं मंगाया जाता. फिर भी परवेज के इलाज के लिए स्टॉक में पर्याप्त इंजेक्शन मौजूद है. इधर, उल्फत अंसारी ने कहा कि जब सदर अस्पताल में ही इलाज मिल जाता तो कोई क्यों बाहर लेकर जाता?


Spread the love