crossorigin="anonymous"> गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं सालगिरह पर बनाया डूडल - Sanchar Times

गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं सालगिरह पर बनाया डूडल

Spread the love

मुंबई। गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि देते हुए उनका खूबसूरत डूडल बनाया है।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। गूगल ने श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होमपेज पर श्रीदेवी का एक खूबसूरत चितण्रबनाकर उन्हें याद किया है।
श्रीदेवी का मूल नाम श्रीयम्मा आयंगर था। उनका जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपटी में हुआ था। श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरूआत महज चार वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी। वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ से की। श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी।


Spread the love