crossorigin="anonymous"> घुसपैठ : म्यांमार से लगी सीमा होगी सील - Sanchar Times

घुसपैठ : म्यांमार से लगी सीमा होगी सील

Spread the love

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार म्यांमार सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही को बंद करेगी और बांग्लादेश से लगी सीमा की तरह इसकी सुरक्षा करेगी।
असम पुलिस की पांच नव गठित कमांडो बटालिन के प्रथम बैच की ‘पासिंग आउट परेड’ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र म्यांमार सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही पर पुनर्विचार कर रहा है। गृह मंत्री ने कहा, ‘भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा बांग्लादेश से लगी सीमा की तरह की जाएगी। भारत सरकार म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही को बंद करेगी।’ शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत पिछले 10 वर्षों में देश की कानून व्यवस्था में भारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को नौकरियों के लिए रित देनी पड़ती थी, जबकि भाजपा के शासन के दौरान नौकरी के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ता है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल के ‘बुरे दौर’ के बाद घर लौटेंगे।


Spread the love