crossorigin="anonymous"> चंदवा : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटा शकरकंद लदा ट्रक - Sanchar Times

चंदवा : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटा शकरकंद लदा ट्रक

Spread the love

झारखंड : चंदवा-चांपी-लोहरदगा मार्ग पर डेढ़टंगवा घाटी में ब्रेक फेल होने के कारण बारह चक्का ट्रक सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में चालक विनोद कुमार और उप चालक नीरज कुमार, दोनों फतेहपुर यूपी निवासी को मामूली चोट आई है. वे बाल बाल बच गये. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक भरनो गुमला से शकरकंद लोड कर बनारस, यूपी के लिए जा रहा था. इसी दौरान चंदवा क्षेत्र के डेढ़टंगवा घाटी में ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इसके कारण ट्रक असन्तुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. बताते चलें कि डेढ़टंगवा घाटी दुर्घटना घाटी के रूप में विख्यात हो गया है. यहां बराबर दुर्घटना होती रहती है.


Spread the love