
मुंबई। मेलबर्न में फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ के प्रीमियर पर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन को एक लड़की ने शादी का प्रपोजल दे डाला। एक फैन ने कार्तिक से कहा, मुझे आपसे यह सवाल दोबारा पूछने का मौका शायद कभी न मिले, लेकिन ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे? शरमाते हुए कार्तिक ने कहा, एक यहां प्रेम कहानी पूछ रहा है, एक ने शादी का प्रपोजल दे दिया। हो क्या रहा है? यहां मुझे अपना स्वयंवर लग रहा है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें अहमदाबाद के एक मध्यवर्गीय लड़के सत्यप्रेम को फिल्म की पात्र ‘कथा‘ से एकतरफा प्यार हो जाता है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक, गजराज राव और शिखा तल्सानिया सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं।

