crossorigin="anonymous"> चौथे चरण में 64% वोटिंग - Sanchar Times

चौथे चरण में 64% वोटिंग

Spread the love

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का शुरुआती मतदान सोमवार को बेहतर उम्मीद के साथ शुरू हुआ है। चुनाव आयोग के रात 10.45 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान 64.44 प्रतिशत हुआ। इस आंकड़े से यह कहा जा सकता है कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदाताओं ने मतदान के प्रति अधिक रुचि दिखाई है।

सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान दो घंटे में दस प्रतिशत से अधिक 10.35 प्रतिशत पर पहुंच गया था। मतदान की यही रफ्तार पूरे दिन बनी रही। हालांकि मतदान के इस दौर में शाम पांच बजे तक जम्मू-कश्मीर 35.75 प्रतिशत, महाराष्ट्र 52.49 प्रतिशत, बिहार 54.14 प्रतिशत पर रहा। यूपी में रात दस बजे तक 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि सुबह से अधिक मतदान की गति पश्चिम बंगाल में बनी रही, जहां शाम पांच बजे तक 75.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चौथे चरण में आज दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों पर सुबह सात बजे मतदान बीते तीन चरणों में हुए मतदान के अनुसार ही औसत गति से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान 62.31 प्रतिशत पर पहुंच गया। चौथे चरण में आज दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ। हालांकि इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की 17 संसदीय सीटों पर एक साथ हुआ है। हालांकि आठ अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक संसदीय सीट पर मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर संसदीय सीट पर मतदान किया। यहां सबसे कम मतदान दर्ज किया गया।

हालांकि शाम पांच बजे तक हुए मतदान की रफ्तार को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब शाम छह बजे तक मतदान का आखिरी मतदान का आंकड़ा आएगा तो यह निश्चित तौर अभी तक हुए तीन चरणों के मतदान से बेहतर होगा। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन चरणों में मतदान की बेहतर उम्मीद की जा सकती है।


Spread the love