
नई दिल्ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जांच पूरी होने से पहले ही खुद को क्लीन चिट दे रहे हैं। इसी तरह की क्लीन चिट वह अपने उन साथियों को भी देते रहे हैं, जो भ्रष्टाचार के आरोप में लंबे समय से जेल में हैं। खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के यह मुखिया कट्टर बेईमान हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया है कि जांच से पहले वह कैसे कह सकते हैं कि किसी भी जांच में अब तक कुछ नहीं मिला है। जबकि आप के दो बड़े नेताओं में से एक अभी भी जेल में हैं और न्यायालय उन्हें जमानत देने को तैयार नहीं है। इससे साबित होता है कि उनके ऊपर लगे आरोप जांच में सही साबित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के निकट सहयोगी सत्येंद्र जैन खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत पर हैं। जबकि पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत लगातार खारिज हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के काले कारनामों की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। शराब, डीटीसी, दिल्ली जल बोर्ड, विज्ञापन, क्लास रूम, पीडब्ल्यूडी, पैनिक बटन, बिजली, अस्पताल, जासूसी कराने के मामले में जांच रिपोर्ट आनी है।
बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व पाषर्द ताहिर हुसैन को भी निदरेष बता रहे थे, जबकि वह आज भी जेल में है। सीएम आवास के निर्माण मामले में तमाम नियमों को दरकिनार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह कुल 179 करोड़ का घोटाला है। सीबीआई जांच में इसकी पूरी सच्चाई देश भर के लोगों के सामने आ जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि खुद को क्लीन चिट देने के बजाए सीबीआई रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

