crossorigin="anonymous"> जाति का सवाल बहुत पुराना है: अखिलेश यादव - Sanchar Times

जाति का सवाल बहुत पुराना है: अखिलेश यादव

Spread the love

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ खूब तू-तू, मैं-मैं हुई। यहां तक कि ठाकुर ने कांग्रेस सांसद से उनकी जाति तक पूछ ली। इस पर अखिलेश यादव ने कड़ा विरोध जताया।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘ये जाति का सवाल नया नहीं है, जाति का सवाल बहुत पुराना है। एक बार जब मैं एक मंदिर में गया, तो कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं हवन और पूजा करूं। मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता जब सीएम का घर गंगाजल से साफ हुआ था। अब चांद पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बातें हो रही हैं। क्या भाजपा कांग्रेस के किसी नेता या अन्य व्यक्ति की जाति पूछ सकती है?’

उन्होंने आगे कहा, ‘जाति का सवाल जिसे जानना है उसे अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ कास्ट जरूर पढ़ना चाहिए। इनके (भाजपा) पास क्या जाति तोड़ो आंदोलन का कोई विकल्प है। जिसको जाति को लेकर दिक्कत और परेशानी है उसे मंडल कमीशन की किताब आज ही खरीद लेनी चाहिए और प्रस्तावना पढ़नी चाहिए। अगर जाति जनगणना की मांग हो रही है तो इसमें कोई गलत नहीं है। हमारे बहुत सारे फैसले और नीतियां तभी अच्छे होंगे जब जाति जनगणना होगा।’

कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने कहा, ‘आज के समय में अगर किसी को ऐसी चीज के बारे में सवाल करने की जरूरत है तो यह अरुचिकर है। मैंने हमेशा कहा है कि इस तरह के असभ्य व्यवहार का हमारी सार्वजनिक बातचीत में कोई स्थान नहीं है।’

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, ‘अनुराग ठाकुर बिल्कुल होश खो बैठे हैं। जिस तरह से वह व्यवहार कर रहे हैं, वह सभ्य नहीं है। क्या किसी की जाति पूछना सही है? मानस की जात सब एकके पहचान बो, उसे इससे सीखना चाहिए। वह वहां बैठकर अपने आकाओं को खुश करने के लिए गालियां देते हैं, यह ठीक नहीं है। यह संसद है। मुद्दों को उठाना विपक्ष का काम है और सत्ता पक्ष का काम है कि वह उनका जवाब दे, न कि गाली दें।’


कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, ‘यह अनुराग ठाकुर का स्वभाव है। आप उनकी मानसिकता को समझ सकते हैं। अगर वह इतना नीचे गिरकर बात कर रहे हैं तो आप याद रखिए कि आपकी बुनियाद कमजोर है।’

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘देश को ये जरूरत है कि हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश की सेवा करें, भारत माता की सेवा करें। हमारी जाति है देश की सेवा करना और धर्म है भारत माता को आगे बढ़ाना। ये वे लोग हैं जो देश को इसी सांचे में ढालना चाहते हैं जो उनके लिए राजनीतिक रूप से सुविधाजनक हो…उन्होंने जो कहा वह निंदनीय है, मुझे उम्मीद है कि उनके नेता उनसे माफ़ी मांगवाएंगे।’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘कल बजट चर्चा में भाजपा नेताओं द्वारा की गई असंवेदनशील और क्रूर टिप्पणियों के खिलाफ संसद के अंदर विरोध प्रदर्शन किया गया। हम जानते हैं कि जाति जनगणना एक बहुत ही भावनात्मक मुद्दा है और भारत में एससी-एसटी, ओबीसी के कई लोग जाति जनगणना चाहते हैं लेकिन कल भाजपा द्वारा उनकी मांग का मजाक उड़ाया गया। संसद के अंदर भाजपा द्वारा उनका अपमान किया गया। हम यहां उनके अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, जाति जनगणना के लिए लड़ रहे हैं और इसीलिए हमने विरोध किया।’


Spread the love