
मुंबई। जान्हवी कपूर, विक्रम आदित्य मोटवानी और अमित शर्मा जैसी बॉलीवुड हस्तियों समेत कई अन्य लोग द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल (टीएचएफएफ) के दूसरे एडिशन में भाग लेते और मास्टरक्लास देते नजर आएंगे। टीएचएफएफ 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होने वाला है। जान्हवी ने कहा, हिमालयन फिल्म महोत्सव हिमालयी क्षेत्रों के फिल्म निर्माताओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और उद्योग विशेषज्ञों से सीखने का एक शानदार तरीका है। यह महोत्सव दर्शकों को विभिन्न प्रकार की फिल्में देखने और देशभर के फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगा। इसके अलावा फेस्टिवल में पांच दिनों की अवधि में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सीरीज भी शामिल है।

