
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आठ एसआई और एक एएसआई का तबादला किया है. इससे संबंधित अधिसूचना डीआईजी कार्मिक के द्वारा जारी कर दी गई है. एसआई सोनू पाठक का जेएपीटीसी पदमा, प्रियंका तिर्की, रूमिला एक्का और बेबी झा का आईटीएस होटवार, अरुण कुमार रवि और श्यामल कुंभकार का आईजी मुख्यालय रांची ऑफिस, अवधेश बाड़ा, गुलाब सोय मुरूम और एएसआई हेमंत भगत का प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची में तबादला किया गया है.

