
पलामू : हुसैनाबाद के अमन-चैन मोहल्ले में बुधवार को हुई फायरिंग की घटना में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों में दीपक कुमार सिंह पिता योगेश सिंह उर्फ दलभजन सिंह,ग्राम-बिशुनपुर थाना हुसैनाबाद,रिशु पासवान उर्फ रिशु राज पिता- विरेन्द्र कुमार राम,ग्राम- बिहारी बिगहा थाना,हुसैनाबाद वर्तमान पता- जपला एवं रंजय कुमार पासवान पिता दुरामजी राम,ग्राम- सिमरी धमनी थाना- माली जिला औरंगाबाद ( वर्तमान पता- मुनी सिंह चौक,जपला) शामिल हैं. प्राथमिकी अभियुक्त दीपक कुमार सिंह के विरुद्ध पहले से ही हुसैनाबाद थाना कांड संख्या-262/23 एवं 305/19 दर्ज है. जिसमें मारपीट,गाली-गलौज,एससी/एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट सहित भादवि की विभिन्न अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है.

