केवल चार दिनों में बिक चुके हैं 14 लाख से अधिक तिरुपति लड्डू
ST.News Desk : आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू को लेकर चल रहीं अफवाहों ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। हालांकि, इस विवाद का असर मंदिर में प्रसाद की बिक्री पर नहीं पड़ा है। टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर प्रतिदिन 60,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है और केवल चार दिनों में 14 लाख से अधिक तिरुपति लड्डू बिक चुके हैं।
मंदिर प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, 19 से 22 सितंबर के बीच 3.59 लाख, 3.17 लाख, 3.67 लाख और 3.60 लाख लड्डू बिके। तिरुपति मंदिर का किचन 300 साल पुराना है, जहां रोजाना साढ़े तीन लाख लड्डू बनाए जाते हैं। भक्त ऑनलाइन भी प्रसाद का ऑर्डर करते हैं, जिससे तिरुमाला ट्रस्ट को हर साल करीब 500 करोड़ रुपए की आमदनी होती है। इन लड्डूओं में चने, गाय का घी, चीनी, काजू, किशमिश और बादाम का इस्तेमाल होता है, और हर दिन 15,000 किलो गाय का घी लगता है।
राजनीतिक विवाद तब तेज हुआ जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पूर्व वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी मिलाई गई थी। इसके जवाब में, आंध्र प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।