तेहरान। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ईरान में सड़क और शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बज्रपाश से मुलाकात कर अपना ईरान दौरा शुरू किया। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह पर दीर्घकालिक सहयोग ढांचा स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बज्रपाश के साथ अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (आईएनएसटीसी) पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दो दिवसीय यात्रा के दौरान जयशंकर अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से भी मिलेंगे और लाल सागर में सुरक्षा स्थिति सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
भारतीय विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘तेहरान में मेरे दौरे की शुरुआत सड़क और शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बज्रपाश से मुलाकात के साथ हुई। चाबहार बंदरगाह के संबंध में दीर्घकालिक सहयोग ढांचा स्थापित करने पर विस्तृत और सार्थक चर्चा। अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’ भारत और ईरान द्वारा ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में चाबहार बंदरगाह संपर्क और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा है।