crossorigin="anonymous"> दिल्ली में सात माह में 20 हजार नौकरियां - Sanchar Times

दिल्ली में सात माह में 20 हजार नौकरियां

Spread the love

नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 27 चिकित्सकों सहित दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में नव नियुक्ति 627 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान सक्सेना ने कहा कि दिल्ली राज्य अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है और मार्च 2025 तक 20,000 अन्य सरकारी पद भरे जाने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में ‘रिक्तियों’ में भारी कमी आएगी।


उपराज्यपाल ने नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘हम सरकारी नौकरियों में तदर्थवाद को समाप्त करने और पात्र उम्मीदवारों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अवसर पैदा करने पर माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश के प्रति कटिबद्ध हैं।’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में डीएसएसएसबी की ओर से 17,000 से अधिक स्थायी भर्तियां की गईं, जो पिछले 10 वर्षों में की गई कुल नियुक्तियों से अधिक हैं। उप राज्यपाल ने जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया उनकी नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), अग्निशमन सेवाएं, डीयूएसआईबी, एनडीएमसी, एमसीडी, एनडीएमसी औरंिसचाई सहित विभिन्न विभागों में की गई है।


Spread the love