नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यूपी, बिहार, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप रात करीब 11 बजकर 35 मिनट पर आया. लगातार तीन झटके महसूस हुए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. नेपाल में इसकी तीव्रता 6.4 थी. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था. चीन में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. धरती हिलने के बाद लखनऊ में लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे. लोग सोशल मीडिया पर भूकंप महसूस होने के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.