crossorigin="anonymous"> धनबाद : अवैध कोयला खनन के दौरान चट्टान गिरी, युवक गंभीर रूप से घायल - Sanchar Times

धनबाद : अवैध कोयला खनन के दौरान चट्टान गिरी, युवक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

मैथन ओपी क्षेत्र के ईसीएल मुगमा एरिया के बरमुड़ी ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चट्टान गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कोयला चोरों ने आनन-फानन में उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना शनिवार सुबह करीब दस बजे की है. हालांकि मैथन पुलिस ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.
बताया गया कि रोजाना की तरह शनिवार को भी बरमुड़ी ओसीपी की बंद पड़ी इनकलाइन में दर्जनों की संख्या में लोग कोयला काटने के लिए अवैध मुहाने में घुसे थे. कोयला काटने के दौरान एक बड़ी चट्टान एक युवक के हाथ के ऊपर गिर गई, जिससे उसका हाथ शरीर से अलग हो गया. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. कोयला तस्कर घायल युवक को वहां से लेकर फरार हो गए और गुपचुप तरीके से स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल युवक चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नदी धौड़ा का बताया जा रहा है. घटना के बाद कोयला तस्करों ने अवैध मुहाने को ढक दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर मैथन ओपी प्रभारी विकाश कुमार यादव ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया है.


Spread the love