ST.News Desk : नागपुर पुलिस ने मंगलवार को बताया की कि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा संकेत बावनकुले उस ऑडी कार में था, जिसने शहर में कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि ऑडी कार में दो अन्य लोग अर्जुन हावेरे और रोनित चिंतनवार भी थे, जो नशे में पाए गए। घटना के बाद अर्जुन और रोनित को हिरासत में लिया गया, जबकि संकेत की मेडिकल जांच अभी बाकी है। नागपुर पुलिस के डीसीपी राहुल मदने ने किसी भी राजनीतिक दबाव की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि संकेत को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने यह भी साफ किया कि सीसीटीवी फुटेज मिटाने की कोई जानकारी नहीं है और मामले की जांच जारी है।
बीयर बार से लौट रहे थे ऑडी कार सवार
अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं. सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया, “सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया, आगे की जांच जारी है.”