दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किलो) का ओलंपिक पदक जीतने का सपना गुरुवार को खत्म हो गया। निखत को एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से अप्रत्याशित हार मिली। गैर वरीय निकहत का यह पहला ओलंपिक था। उन्हें 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी।
पहले राउंड में भारत की बॉक्सर निकहत जरीन को निराशा हाथ लगी है। चीनी खिलाड़ी ने पहले राउंड को 4-1 से अपने नाम कर लिया। दूसरे राउंड में भी फैसला चीन की वू यू के पक्ष में 3-2 से गया है। पहले राउंड में जीत हासिल करने के बाद तीसरे में भी उन्होंने बड़ी जीत के साथ निकहत के मेडल की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार
राउंड ऑफ 32 में जर्मनी की बॉक्सर मैक्सी क्लोएटजर को हराने के बाद निकहत का मुकाबला एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन चीन की वू यू के साथ है। टॉप सीड वू यू को उनके पहले मुकाबले में बाई मिली थी। 5-0 से चीनी खिलाड़ी ने निकहत को हराते हुए उनके ओलंपिक मेडल जीतने का सपना पेरिस में तोड़ दिया।