crossorigin="anonymous"> नीट यूजी : छात्र संगठनों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन - Sanchar Times

नीट यूजी : छात्र संगठनों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

Spread the love

  • कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने भी इसी मुद्दे को लेकर अलग से विरोध प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के घटक दलों के छात्र सगठनों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी और कुछ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ बुधवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

उधर, कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने भी इसी मुद्दे को लेकर अलग से विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी विरोधी’ नारे लगाए और विरोध स्वरुप अपने सिर मुड़वाए। पिछले सप्ताह एनटीए कार्यालय में घुसने और उसके प्रवेशद्वार पर ताला और चेन लगाने के आरोप में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ, समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई के सदस्यों ने मार्च निकाला। छात्र समूहों ने एनटीए को खत्म करने, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धम्रेंद्र प्रधान के इस्तीफे और प्रवेश परीक्षाओं के विकेंद्रीकरण की मांग की। हालांकि यूजीसी-नेट को रद्द कर दिया गया। दोनों मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है। सीएसआईआर-यूजीसी-नेट और नीट-पीजी जैसी दो अन्य परीक्षाओं को एहतियाती कदम उठाते हुए रद्द कर दिया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवीजी, समाजवादी युवाजन सभा के अध्यक्ष फहाद आलम, सीवाईएसएस (आम आदमी पार्टी) के राष्ट्रीय प्रभारी अनुराग, युवा राजद के अध्यक्ष आईन अहमद और कुछ अन्य संगठनों के प्रमुखों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि‘प्रधानमंत्री को केंद्रीय शिक्षा मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए और जल्द से जल्द नीट-यूजी की परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा करानी चाहिए।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया‘ के घटक दलों की युवा शाखाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख छात्र समूह ‘इंडिया यूथ फ्रंट’ ने बुधवार को कहा कि वह नीट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की कथित घटनाओं के खिलाफ आठ जुलाई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा।


Spread the love