crossorigin="anonymous"> पलामू : विश्व मानसिक दिवस : लातेहार में साइकिल रैली का आयोजन - Sanchar Times

पलामू : विश्व मानसिक दिवस : लातेहार में साइकिल रैली का आयोजन

Spread the love

लातेहार : विश्व मानसिक दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल ने आज मंगलवार को साइकिल रैली का आयोजन किया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ श्रवण महतो, डाॉ चंद्रमणि बाखला और डॉ प्रियंका ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. यह रैली शहर के मेन रोड व थाना चौक होते हुए कारगिल पार्क पहुंची. इसके बाद बाइपास रोड होते हुए स्टेडियम में पहुंचकर साइकिल रैली संपन्न हुई. इस रैली में आर्दश उच्च विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया.
मौके पर डॉ श्रवण ने कहा कि 10 अक्टूबर को हर वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर हुई थी. इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक बीमारी के बारे में शिक्षित करना है. उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का आशय भावनात्मक, मानसिक तथा सामाजिक संपन्नता से लिया जाता है. यह मनुष्य के सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है. मौके पर सदर अस्पताल के कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे.


Spread the love