crossorigin="anonymous"> ‘बिग बॉस ओटीटी 2‘ के ग्रैंड फिनाले से पहले ही जिया शंकर आउट - Sanchar Times

‘बिग बॉस ओटीटी 2‘ के ग्रैंड फिनाले से पहले ही जिया शंकर आउट

Spread the love

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 2‘ के ग्रैंड फिनाले से पहले एक एविक्शन हुआ। कंटेस्टेंट जिया शंकर को हफ्ते के बीच एलिमिनेशन में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में शो में अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स में मनीषा रानी, जिया शंकर और एल्विश यादव शामिल हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में किए गए एक कार्य के बाद तीनों को नोमिनेट किया गया था। लेटेस्ट एपिसोड में जिया द्वारा घर में अपने दोस्तों को अलविदा कहने के बाद, बिग बॉस ने इस सीजन के लिए टॉप 5 फाइनलिस्ट की भी घोषणा की।


Spread the love